रितिक मिस्टर कुमाऊँ तो प्रकृति ने जीता मिस कुमाऊँ का खिताब

अल्मोड़ा- बज इवेन्ट की ओर से मिस्टर एंड मिस कुमाऊँ 2019 का समापन होटल शिखर अल्मोड़ा मे किया गया जिसमे कुमाऊँ के प्रत्येक जिले से…

IMG 20190513 WA0033
IMG 20190513 WA0034

अल्मोड़ा- बज इवेन्ट की ओर से मिस्टर एंड मिस कुमाऊँ 2019 का समापन होटल शिखर अल्मोड़ा मे किया गया जिसमे कुमाऊँ के प्रत्येक जिले से 30 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमे मिस्टर कुमाऊँ का ख़िताब रितिक राज जीते जबकि मिस कुमाऊँ का ख़िताब प्रकृति लटवाल जीती मिस्टर कुमाऊँ फर्स्ट रनर अप रविन्द्र सिंह सेकंड रनर अप विकास नायक रहे तथा मिस कुमाऊँ फर्स्ट रनर अप महिमा वोहरा तथा सेकंड रनर अप हर्षिल उप्रेती रही निर्णायक मण्डल मे हिमालयन बज के निदेशक गौरव सिंह दिल्ली के प्रसिद्ध मॉडल मनोज सिंह थे |

IMG 20190513 WA0033
विजेता प्रतिभागी


अतिथियों मे पूर्व विधायक मनोज तिवारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चन्द्र सिंह परिहार ब्रहमानंद डालाकोटी दीपक मेहता, गोपाल मेहता जगदीश चन्द्र तिवारी सुरेन्द्र सूरी धनञ्जय साह शिवराज बनौला अंकुर आदि थे इस मौक़े पर बज इवेन्ट के निदेशक उदय महरा, कमलेश जोशी मिस्टर उत्तराखण्ड देवाशीष बिष्ट , मिस उत्तराखण्ड रोशनी बिष्ट ,रक्षित गुणवंत, हर्षित वर्मा, चंद्रशेखर जोशी शुभम कुमार ,असमी अली, सावन चौहान, विशाल चन्देल, यशु आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन हरी दत्त भट्ट व दिव्या जोशी ने संयुक्त रूप से किया बज इवेन्ट के निदेशक उदय महरा ने कहा कि बज इवेन्ट पहाड़ के युवाओ को उनके हुनर को दिखाने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है तथा सभी सम्मानित जनता व अतिथियों का आभार किया।