जलते हुए जंगल आखिर पर्यटकों को क्या संदेश दे रहे हैं, जाने हाल

अल्मोड़ा। गर्मियों के दिनों मे पर्यटकों के लिए रानीखेत किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बड़ी संख्या में लोग इन दिनों पहाड़ों की ओर रुख…

IMG 20190512 WA0006

अल्मोड़ा। गर्मियों के दिनों मे पर्यटकों के लिए रानीखेत किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बड़ी संख्या में लोग इन दिनों पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं परन्तु पहाड़ के जंगलों की आग हमारी संवेदनहीनता को दिखा रही हैं। ताज़ा मामला आज रानीखेत रोड में ज्योली के पास आग से जल चुके पेड़ का है जिसके सड़क पर गिरने के बाद सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया। बताते चलें कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र के जंगल भयंकर आग की चपेट में हैं इसी आग से पूरी तरह जल चुका चीड़ का बड़ा पेड़ रविवार की दोपहर सड़क पर गिर गया। यदि जल्दी ही जंगल की आग पर काबू न पाया गया तो पर्यटन प्रभावित होगा।