चंडीगढ़ में कुमांऊ सभा ने किया भाजपा पदाधिकारियों का भव्य स्वागत

डेस्क -: चण्डीगढ़ नया गाँव पहुचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा गोविंद सिंह पिलख्वाल व सरकार मे राज्य मंत्री राजेन्द्र अंथवाल का कुमाऊं सभा द्वारा जोरदार…

IMG 20190512 WA0010


डेस्क -: चण्डीगढ़ नया गाँव पहुचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा गोविंद सिंह पिलख्वाल व सरकार मे राज्य मंत्री राजेन्द्र अंथवाल का कुमाऊं सभा द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर कुमाऊं सभा के पदाधिकारी द्वारा अपनी समस्या भी रखी जिसमें उन्होंने कहा कि
चण्डीगढ़ मे उत्तराखंड का अपना भवन नहीं हैं जबकि अधिकाशं राज्यों के चण्डीगढ़ में अपने भवन हैं चण्डीगढ़ मे एक उत्तराखंड भवन होना चाहिए।
चण्डीगढ़ से काठगोदाम व रामनगर तक नियमित रात्रि ट्रेन होनी चाहिये।
व नया गांव मे एक कुमाऊं भवन के लिये यदि संभव हो तो अल्मोडा सासंद निधि से धन उपलब्ध कराया जाय।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने कहा कि वे भलीभांति जानते है अपने घर से बाहर रहकर अपनी आजीविका चलाना व अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष करना बहुत कठिन काम है फिर भी आप लोगों ने यहां पर काफी प्रयास किया हैं जिसकी मे काफी सराहना करता हू और जो भी संभव हो आपकी समस्याओं के समाधान का प्रयास किये जायेंगे।और राज्य मंत्री ने कहाँ जिस प्रकार आपने एकता का परिचय देकर आप लोग यहां पर रह रहे हैं।निश्चित रूप से वह काबिले तारीफ हैं आपकी समस्याओं को उत्तराखंड सरकार मे रखा जायेगा इस अवसर पर दलीप सिंह चौहान, धर्मानन्द तिवाड़ी, मोहन सिंह मिरौला, बहादुर सिंह, गोविंद उप्रेती , नारायण सिंह, भोला दत्त कैलाश, पुरोला सुदंर सिंह, जगदीश सिंह, खड़क सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

IMG 20190512 WA0010 1