भिकियासैंण में हुआ सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण

भिकियासैंण| एक जून से होने वाली सातवीं आर्थिक गणना के लिये चार विकासखण्डों के कामन सर्विस सेंटरों से जुड़े संचालक सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण…

IMG 20190510 WA0115
IMG 20190510 WA0115

भिकियासैंण| एक जून से होने वाली सातवीं आर्थिक गणना के लिये चार विकासखण्डों के कामन सर्विस सेंटरों से जुड़े संचालक सुपरवाइजरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण भिकियासैंण में हुआ|जिसमें आनलाइन साफ्टवेयर की जानकारी के साथ घर घर जाकर गणना करने की बारीकियां बताई गयी|
गौरतलब है कि देश में सातवीं आर्थिक गणना का कार्य इस बार कामन सर्बिस सैन्टर [सीएससी] को सौंपा गया है|शुक्रवार को यहां एक होटल के सभागार में स्याल्दे,सल्ट, भिकियासैंण,व चौखुटिया ब्लाक के सीएससी संचालक सुपरवाइजरों का एक दिवशीय प्रशिक्षण में आन लाइन गणना व साफ्टवेयर चलाने की जानकारी विस्तारपूर्वक देते हुये सीएससी के जिला प्रबंधक रवि भट्ट ने घर-घर जाकर आर्थिक जनगणना करने की विधि व इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियां बतायी| उन्होने कहा शीघ्र आर्थिक प्रगणकों का प्रशिक्षण किया जायेगा|एक सीएससी केंद्र में एक सुपरवाइजर व दस प्रगणक हैं| इस मौके पर रवि भट्ट,
महिपाल बिष्ट,पूरन रजवार,जगदीश जोशी, शेखर बावड़ी,पंकज पटवाल,गीता पंत, गिरीश उपाध्याय,कपिल बिष्ट, पंकज वर्मा,अमित खाती,गणेश मावड़ी आदि मौजूद रहे|