अपने राज्य के सचिवालय में जाना हुआ वर्जित, आगन्तुक केवल दो घंटे के पास लेकर ही जा सकते हैं सचिवालय

अल्मोड़ा :- अपने कामों के लिए सचिवालय जाने वालों के लिए सरकार ने और कड़े नियम बना दिए हैं, इसे सचिवालय की सुरक्षा का नाम…

IMG 20190510 WA0096

अल्मोड़ा :- अपने कामों के लिए सचिवालय जाने वालों के लिए सरकार ने और कड़े नियम बना दिए हैं, इसे सचिवालय की सुरक्षा का नाम दिया गया है लोगों का वहां जाना वर्जित घोषित कर दिया गया है केवल पास धारक जिस पास की अवधि केवल दो घंटा होगी है उसे लेकर सचिवालय जाना होगा, आधार कार्ड के अनुसार यह पास आँन लाइन जारी होंगे |सचिवालय का सचल दल समय समय पर पास के वैधता की जांच करेगा, किसी व्यक्ति के सचिवालय के किसी अनुभाग में पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को भी कार्रवाई की सीमा पर रखा गया है |इस नए नियम से सचिवालय जाना आम आदमी के लिए कठिन हो जाएगा, प्रभारी सचिव इंदूधर बौड़ाई की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं |

IMG 20190510 WA0096