सड़क निर्माण के चलते माल रोड में दो दिन ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

अल्मोड़ा :- विवेकानन्द कृषि अनुसंधान एवं होली-डे होम के पास सड़क निर्माण का कार्य के चलते किये जाने के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था दो…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा :- विवेकानन्द कृषि अनुसंधान एवं होली-डे होम के पास सड़क निर्माण का कार्य के चलते किये जाने के दृष्टिगत नगर की यातायात व्यवस्था दो दिन डायवर्ट रहेगी |
पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह डायवर्जन शनिवार की रात्रि 9 बजे से 12 मई की रात्रि तक करबला तिराहे से अपर माल रोड के यातायात का डायवर्जन किया गया है। डायवर्जन के तहत बेस तिराहे से अल्मोड़ा शहर एवं बागेश्वर की ओर आने वाले भारी वाहन, बस, टैक्सी एवं दोपहिया वाहन लोअर माल रोड से पाण्डेखोला होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगे।
नगर में रविवार को टू-वे होने के कारण प्राइवेट एवं दोपहिया वाहन अपर माल रोड पर शिखर तिराहे से डिग्री काॅलेज गेट तक ही आ-जा सकेगें।भारी वाहन, बस एवं टैक्सी अन्य दिनों की भाॅति वन-वे का पूर्णतया पालन करेगें। साथ ही करबला से रघुनाथ सिटी माॅल तक प्राइवेट एवं दोपहिया वाहन आ-जा सकते हैं।