आधी रात को लगी भीषण आग, गरीबों की झोपड़ियां जलकर हुई राख

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के समीप मजार से सटे हुई झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। जिससे दो दर्जन से…

1200 675 21269457 thumbnail 16x9

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के समीप मजार से सटे हुई झुग्गी बस्ती में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। जिससे दो दर्जन से अधिक झुग्गिया जलकर राख हो गई। जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई,सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात रेलवे क्रॉसिंग के पास चिराग अली शाह दरगाह के समीप झुग्गियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप के लिया। आग कई कई झोपड़िया जलकर राख हो गई। जिसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।

अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर तत्काल पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। बताया कि इस अग्निकांड मे कोई जनहानि नहीं हुई है। झोपड़ी में रहने वाले सभी लोगों के सामान जलकर खाक हो गए हैं। आग से कितना नुकसान हुआ इसका आकलन किया जा रहा है।