उत्तराखंड में इन जगहों पर खराब हुई वोटिंग मशीन, लोगों को करना पड़ा इंतजार

उत्तराखंड के पांच सीटों में आज मतदान हुए जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी दी। वही राज्य के चंपावत जिले के 344 मतदान बूथ केंद्रों…

IMG 20240419 WA0359

उत्तराखंड के पांच सीटों में आज मतदान हुए जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी दी। वही राज्य के चंपावत जिले के 344 मतदान बूथ केंद्रों में से फागपुर के बूथ संख्या 158 में वोटिंग मशीन ख़राब हो गई। जिसके चलते कुछ देर तक मतदान प्रक्रिया को रोकना पड़ा जिसके चलते मतदान के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई और लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मतदान केंद्र में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट RK यादव नें बताया कि अचानक वोटिंग मशीन ख़राब हो गई थी जिसकी सूचना तत्काल तहसीलदार को दी गई। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तहसीलदार जगदीश गिरी द्वारा मतदान केन्द्र में दूसरी वोटिंग मशीन मगाई गई। जिसके बाद फिर से मतदान प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया है।