दर्दनाक हादसा : वोट देने जा रहें थे तभी वाहन अनियंत्रित होकर गिर गया खाई में, मौके पर ही हो गई मौत

वोट देने जा रहे थे कि तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। या घटना नैनीताल जिले के भवाली में हुई है।नैनीताल जिले के…

accident 1

वोट देने जा रहे थे कि तभी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। या घटना नैनीताल जिले के भवाली में हुई है।नैनीताल जिले के भवाली के समीप मल्ला रामगढ़ गागर में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घायल को उपचार के लिए रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने चिकित्साधिकारी डॉ. गौरव कांडपाल को मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि डॉ. कांडपाल रामगढ़ से हल्द्वानी वोट डालने के लिए जा रहे थे। तभी गागर के समीप उनकी कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की सहायता उन्हें बेसुध अवस्था में भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपचार के दौरान डॉ. रमेश ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी है। डॉ.रमेश रामगढ़ के सीएचसी में चिकित्सक थे वही उनकी पत्नी प्रियंका कांडपाल कालाढूंगी सीएचसी में चिकित्सक के पद पर है तैनात है।