वोट डालने आए शख्स ने वोटिंग मशीन तोड़ने का प्रयास किया, पुलिस ने लिया हिरासत में, चीख चीख कर बोलने लगा….

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान करने वाला खबर आई है। यहां मतदान के दौरान बड़ी घटना हो गई। वोट देने आए एक शख्स ने…

n601581248171351958388837f63982d1023226c2cd0b53109219e14d1b90289b5fb6fdc40105b85190bf86

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक हैरान करने वाला खबर आई है। यहां मतदान के दौरान बड़ी घटना हो गई। वोट देने आए एक शख्स ने वोटिंग मशीन ही उठाकर जमीन पर पटक दी और उसे तोड़ने लगा। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। घटना ज्वालापुर इंटर कॉलेज के बूथ नंबर 124 पर हुई। पुलिस पूछताछ की तो वह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग करने लगा. इसके बाद आरोपी को पास ही स्थित पुलिस चौकी ले जाया गया है. बुजुर्ग मतदाता जोर-जोर से चिल्लाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग कर रहा था।

बताया गया कि ईवीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास करने वाला बुजुर्ग है, जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है। ज्वालापुर सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि सूचना मिली कि किसी व्यक्ति ने ईवीएम मशीन तोड़ने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।