यह आग कब बुझेगी

सुभाष जुकारिया पाटी। ये आग कब बुझेगी- हालांकि यह एक हिंदी फिल्म का नाम है लेकिन पाटी के जंगलों की आग देख के यही लगता…

IMG 20190508 WA0018

सुभाष जुकारिया पाटी। ये आग कब बुझेगी- हालांकि यह एक हिंदी फिल्म का नाम है लेकिन पाटी के जंगलों की आग देख के यही लगता है कि ये आग नहीं बुझने वाली। आज पाटी तहशील के देवीधुरा रेंज के जंगलों में आग देखकर यही लग रहा था। पहले से गांव के लोग मवेशियो को जंगल में चरने को छोड देते थे परन्तु अब मवेशियो को घर में बांध के रहना मजबूरी हो गयी है। कई चीड के पेडों में आग लगी हुई है अगर ट्रेफिक के चलते ये पेड़ गिरते हैं तो बडी घटना घट सकती है। जंगल की आग से राजस्व के साथ-साथ पर्यावरण को भी काफी नुकसान हो रहा है, लोग मास्क पहनकर चलने को मजबूर हो रहे हैं।