दादी ने चार दिन की बच्ची का गला दबाकर कर दी हत्या , यह मामला देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दादी ने अपनी चार दिन की पोती की गला घोटकर…

n601502960171351458734292fcbd3e0bb4daa864c2076db654a2b5b73167a455a234ccf1a9fca8118c3e57

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दादी ने अपनी चार दिन की पोती की गला घोटकर हत्या कर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार दादी को पोते की चाह थी और पोती हो गई और पोती भी विकलांग पैदा हुई थी इसलिए महिला ने चार दिन की बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। बच्ची का जन्म 23 मार्च को हुआ था। सीएसपी ने कहा कि जन्म के चार दिन बाद बच्ची की मौत के बाद हमें बच्ची की मां से शिकायत मिली। हमने जांच शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हमें आज रिपोर्ट मिली और इसमें मौत का कारण गला घोंटना बताया गया है। जादौन ने कहा, इस रिपोर्ट और हमारी जांच के आधार पर, हमने बच्ची की दादी को गिरफ्तार किया है। उन पर हत्या का आरोप लगाया गया है।