अल्मोड़ा जिले में 5 लाख 38 हजार वोटर तय करेगें 7 उम्मीदवारों की ​चुनावी किस्मत

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। अल्मोड़ा जिले में 5 लाख 38 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।…

5 lakh 38 thousand voters will decide the electoral fate of 7 candidates on Almora seat.

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। अल्मोड़ा जिले में 5 लाख 38 हजार वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है। भारतीय जनता पार्टी से अजय टम्टा,कांग्रेस से प्रदीप टम्टा,बसपा के नारायण राम,उत्तराखण्ड परिवर्तन पार्टी की किरन आर्या,बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश,पीपीआईडी से प्रमोद कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन प्रसाद चुनावी मैदान में है।


920 पोलिंग स्टेशन पर होगा मतदान
अल्मोड़ा जिले में 920 पोलिंग बूथ बनाए गए है,जहां 5 लाख 35 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ईवीएम मशीन खराब होने के कारण सोमेश्वर विधानसभा के कयाला में सुबह 7 बजे मतदान शुरू नहीं हो पाया था

अल्मोड़ा के खत्याड़ी बूथ 107 बूथ पर भी ईवीएम खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुआ। सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में भीड़ लगनी शुरू हो गई है। जिले के डीएम और एसएसपी ने वोट डालने के साथ ही जिले के वोटरो से मत के अधिकारी का प्रयोग करने की अपील की है।