​ शिक्षक के बिना तीन दिन से बन्द पड़ा है स्याल्दे का नगरकोटिया स्कूल

वरिष्ठ सहयोगी स्याल्दे। स्याल्दे ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरकोटिया में तीन दिन से शिक्षक नहीं पहुंचा है। सोमवार से विद्यालय में पंजीकृत 10 बच्चे…

एससी/एसटी

वरिष्ठ सहयोगी स्याल्दे।
स्याल्दे ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरकोटिया में तीन दिन से शिक्षक नहीं पहुंचा है। सोमवार से विद्यालय में पंजीकृत 10 बच्चे मास्साब का इंतजार कर रहे हैं। भोजनमाता और सभी बच्चे तो समय पर स्कूल पहुंच रहे हैं लेकिन गुरूजी को शायद समय नहीं है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्कूल में जनवरी से कोई भी शिक्षक नियुक्त नहीं है वर्तमान में अस्थाई व्यवस्था पर शिक्षक की तैनाती की गई है जिन्होंने पूरी व्यवस्था को ही एक प्रकार से अस्थाई बना डाला है। 4 मई को उन्होंने जरूर स्कूल में दर्शन दिए तब से वह बिना बताये गायब हैं। आज पूर्व ग्राम प्रधान कफलगैर पूरन सिंह बंगारी व एसएमसी अध्यक्ष प्रेम सिंह स्कूल पहुंचे तो उन्हे मास्साब का इंतजार करते बच्चे व भोजनमाता दिखी कक्ष बंद होने के कारण भोजनमाता भी भोजन नहीं बना पाई थी। दोनों लोगों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिलाधिकारी को पत्र भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इधर खण्ड शिक्षा अधिकारी आरके बर्मा ने कहा कि
उनको आज ही शिकायत प्राप्त हुई है मामले की जांच करा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।