क्या अब डॉक्टर की पर्ची के बिना भी किराने की दुकान में भी मिलेंगी आम दवाएं ! जानिए सरकार की यह नई पॉलिसी

केंद्र सरकार द्वारा एक समिति बनाई गई है, जो भारत में ओवर द काउंटर यानी ओटीसी दवा नीति बनाने की दिशा में काम कर रही…

n60120835217134222139356d94a590a791cdcd771fc98fdf450076853b25aacfb9b92914ff864857420c5f

केंद्र सरकार द्वारा एक समिति बनाई गई है, जो भारत में ओवर द काउंटर यानी ओटीसी दवा नीति बनाने की दिशा में काम कर रही है। जिसके तहत अब भारत में भी विदेशों की तर्ज पर सर्दी, खांसी, बुखार और एटांसिड जैसी आम दवाओं को जनरल स्टोर्स पर बेच जाने की अनुमति मिल सकती है। इसकी खास बात यह है कि लोगों को दवा खरीदने के लिए किसी डॉक्टर की पर्ची दिखाने की भी आवश्यकता नहीं होगी।

ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में आम दवाओं को पहुंच को आसान बनाने के लिए यह सब किया जा रहा है। अमेरिका समेत कई देशों में आम दवाओं को किराना की दुकानों से बेच जाने की छूट है। उसी तर्ज पर अब भारत में भी ओटीसी लागू करने पर विचार हो रहा है।

जिसके बाद नीति बनाने को लेकर केंद्र की गठित समिति ने सोमवार को कई सुझावों पर चर्चा की है।सूत्रों के अनुसार ओवर द काउंटर में सिर्फ वही दवाइयां शामिल की जाएंगी, जिनको डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना बेचने की परमिशन है। यूएसए, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसी ही नीति दवाइयों की खरीद, उपयोग को लेकर लागू है।