सुविधा युक्त जीवन शैली पैदा कर रही हैं बीमारियां

पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तरायणा फेथ फाउंडेशन के व्याख्यान ने बेबाकी से रखी बात पहाड़ो में बदली जीवन शैली को सुविधाओं को अपनाने की…

Diseases causing convenience lifestyle

पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तरायणा फेथ फाउंडेशन के व्याख्यान ने बेबाकी से रखी बात

पहाड़ो में बदली जीवन शैली को सुविधाओं को अपनाने की होड़ का परिणाम बताते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि प्राकृतिक और पुराने खानपान की अच्छाइयों को अपनाना होगा.
उन्होंने कहा कि जीवन शैली में जिस तेजी से बदलाव आ रहे हैं उससे कई परेशानियां पैदा हुई हैं. उन्होंने कहा कि रहन सहन, खानपान और सुविधा भोगी कई आदतें अब परेशानी का सबब बन गई हैं. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि इसका साल्यूसन हमें प्रकृति में ढ़ूढना होगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का मंडुआ, मादिरा और अन्य उत्पादों की महत्ता आज पूरा देश मानने लगा है. उन्होने अपने व्याख्यान के माध्यम से पलायन की पीड़ा पर भी चोट की और कहा कि जिस तरह पहाड़ खाली हो रहे हैं इन्हें कोई माँडल रोक नहीं सकता है जनता को ही आगे आना होगा.

उन्होने कहा कि जीवन शैली में बदलाव के चलते अल्मोड़ा, हरिद्वार और पौड़ी की महिलाओं में रक्ताल्पता की तमी सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि ढांचागत विकास को वास्तविक विकास के रूप में परिवर्तित करने के लिए जनता को आगे आने को कहा.

उन्होने बेस अस्पताल में संचालित किए जा रहे हार्टकेयर सेंटर की समस्याएं दूर करने की जरूरत जताने के साथ ही जनता से इस स्वास्थ्य सुविधा की मजबूती के साथ एकजुट रहने को कहा.

इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, नवीन बिष्ट, डा.ओपी यादव, डा. उषा यादव, शेखर लखचौरा, महेश परिहार, आनंद सिंह बगडवाल, बिट्टू कर्नाटक, त्रिलोचन जोशी, तारा जोशी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पीतांबर पांडे, हरीश एेठानी, जगदीश पांडे, दिनेश पिलख्वाल, राधा बिष्ट, राधा बंगारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.