दर्दनाक- जिस कार को ढूंढ रहे थे परिजन वह मिली दुर्घटनाग्रस्त,सभी चार सवारियों की मौत

डेस्क – मंगलवार को सतपुली से देहरादुन के लिए निकली कार मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई | इस गाड़ी के बारे में सूचना आई कि…

IMG 20190508 WA0140
IMG 20190508 WA0140

डेस्क – मंगलवार को सतपुली से देहरादुन के लिए निकली कार मार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई | इस गाड़ी के बारे में सूचना आई कि शाम तक वह न तो देहरादुन पहुंचे,न उनसे कोई सम्पर्क हो पाया |
काफी खोजबीन के बाद बुधवार सुबह सिलोगी के समीप कार खाई में गिरे होने की सूचना आई | इस दुर्घटना में द्वारीखाल विकासखंड के अंतर्गत सिलोगी के चारों लोगों की मौत हो गई| पता लगा है कि कार सवार चारों व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।स्कूल के बच्चों ने घटनास्थल से किसी के चिल्लाने की आवाज सुनी बच्चों द्वारा घर पर बताया भी गया लेकिन सुनसान जगह होने कर कारण किसी भी राहगीर की नजर इस दुर्घटना ग्रस्त कार पर नही गई।
थाना लक्छ्मण झूला से थाना अध्यक्ष सहित रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची |

घटना में मृतकों के नाम
1 कुलदीप सिंह उम्र 42 वर्ष,पोस्ट रीठाखाल, तहसील सतपुली,
2 देशबंधु उम्र 60 वर्ष,पुत्र रिज्वाल सिंह, ग्राम मैल, चौबट्टाखाल
3 कोमल उम्र 11 वर्ष,पुत्री स्वर्गीय विश्वबंधु ग्राम मैल चौबट्टाखाल
4 अभिनव ग्राम मैल चौबट्टाखाल।