अल्मोड़ा:: चुनाव प्रचार को अल्मोड़ा के चौसली गांव पहुंची बीजेपी कार्यकर्ताओं की टोली

Almora:: A group of BJP workers reached Chausli village of Almora for election campaign अल्मोड़ा, 14 अप्रैल 2024- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा…

IMG 20240414 WA0019 1

Almora:: A group of BJP workers reached Chausli village of Almora for election campaign

अल्मोड़ा, 14 अप्रैल 2024- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला व जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं चौसली ग्राम सभा मे सम्पर्क किया ।


इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।


ग्रामीणों सें संपर्क करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है और यह तीसरा कार्यकाल ऐतिहासिक कार्यकाल रहेगा।


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो कहती है वो करती है धारा 370 हटाने का ऐतिहासिक निर्णय हो या राममंदिर बनाने का कार्य आज मोदी सरकार ने अपनी कही हर बात को ईमानदारी से पूर्ण किया है।
वही जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि यह पूरा युग मोदी युग है जहां मोदी सरकार का कार्यकाल दुनिया में भारत को सिरमौर बना रही है, वहीं भारत आर्थिक रूप से भी सशक्त हो रहा है, आज पूरी दुनिया भारत को देख रही है कि भारत क्या करता है विश्व के सभी नेता मानते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत निरंतर प्रगति कर रहा है।

IMG 20240414 WA0019 1


प्रचार अभियान में महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष किरन पंत,जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के निवर्तमान निदेशक विनीत बिष्ट, सीमा गुसाईं, पूरन रावत,मदन बिष्ट, जगदीश नगरकोटी,अमर लटवाल, धर्म लटवाल, जगदीश लटवाल, भूपाल लटवाल, अजय चौहान, रोहित साह, राजकमल बिष्ट, आशीष लटवाल, पान सिंह लटवाल, प्रथम लटवाल,तन्नू लटवाल,शेर सिंह लटवाल, त्रिलोक सिंह लटवाल, जगत सिंह लटवाल, रघुवर सिंह लटवाल, कैलाश लटवाल, आनंद सिंह लटवाल, उदय सिंह लटवाल, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।