हरियाणा स्कूल बस हादसे में और दो लोग गिरफ्तार, चालक के साथ मिलकर बस में पी थी शराब

बीते दिनों हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस हादसा हुआ था। मामले में दो और लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी जानकारी पुलिस…

n60007445817130728297194d8f5b2772bf9bf34cf8e694f1317ad5b7f57d9a669a5e722b375aea36e50e1a

बीते दिनों हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस हादसा हुआ था। मामले में दो और लोगों गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि दोनों ने बच्चों को लेने जाने से पहले स्कूल बस के अंदर चालक के साथ कथित तौर पर शराब पी थी।

बता दें कि बस चालक शराब के नशे में था और तेज गाड़ी चला रहा था जिस कारण बस नियंत्रण खो बैठी और पेड़ से टकराकर पलट गई। पुलिस जांच में पता चला है कि स्कूल बस चालक ने अपने साथियों के साथ बस में शराब पी थी। इसके बाद वह बच्चों को लेने जी एल पब्लिक स्कूल पहुंचा।

पुलिस ने बताया कि सेहलांग निवासी उसके दो सहयोगियों निट्टू उर्फ हरीश और संदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसी दिन चालक और स्कूल प्रधानाध्यापक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया और उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।