अब केवल 99 रुपए में कर पाएंगे हवाई यात्रा, हर सपना होगा पूरा, जाने सारी डिटेल

हवाई जहाज में बैठना आज के समय में लोगों का एक सपना जैसा है। वही इस अप्रैल महीने में अलीगढ़ से लखनऊ जाने वाली सारी…

Screenshot 20240414 104422 Google

हवाई जहाज में बैठना आज के समय में लोगों का एक सपना जैसा है। वही इस अप्रैल महीने में अलीगढ़ से लखनऊ जाने वाली सारी फ्लाइट आपका यह सपना पूरा करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि यात्रियों के लिए पांच पांच सीट आरक्षित की गई हैं जो पहले और पहले पाओ के आधार पर की जाएगी।

अगर आप उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रहते हैं और हवाई यात्रा करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण यह मौका नहीं मिल पा रहा है तो आप टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। अब आपका यह सपना हकीकत में बदल जाएगा। मात्र 99 रुपए में अब आप अलीगढ़ से लखनऊ पहुंच जाएंगे। आपको बता दे कि यह मौका सिर्फ गरीब तबके के लोगों के लिए है।

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से बीडीके ग्रुप व फ्लाइंग बिग का छोटा सा प्रयास है। जिससे कि ऐसे लोगों को हवाई यात्रा करने का मौका मिले जो हवाई यात्रा करने के सपने संजोये हुए है। हवाई यात्रा करने का यह सिलसिला पूरे अप्रैल महीने में अलीगढ़ से लखनऊ जाने वाली प्रत्येक फ्लाइट के लिए होगा इसके तहत ऐसे यात्रियों के लिए पांच-पांच सीट आरक्षित की गई है जो पहले और पहले पाओ के आधार पर दी जाएगी।

99 रुपये के बेस फेयर में करें हवाई सफर

बीडीसी ग्रुप के एचडी विशाल गर्ग ने बताया कि उनकी कंपनी फ्लाइंग बिग एयरलाइंस अलीगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट से भी लखनऊ तक 19 सीटर जहाज से उड़ान संचालन कर रही है। जिसका सैकड़ों यात्री निरंतर लाभ ले रहे हैं। फ्लाइंग बिग एयरलाइंस ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। जहां देश में पहली बार मात्र 99 रुपए बेसिक किराए के साथ फीस 354 रुपए अदा कर आर्थिक रूप से कमजोर पांच लोगों को अलीगढ़ से लखनऊ तक 19 सीटर जहाज से लखनऊ तक यात्रा कर सकते हैं।

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी!

एमडी विशाल गर्ग का कहना है कि यह देश में पहला ऐसा मौका होगा जहां 99 रुपए में आप हवाई जहाज की यात्रा कर पाएंगे जो जमीन में खड़े होकर आसमान में उड़ने के बारे में सोचते हैं तो ऐसे लोगों का सपना अब पूरा होने वाला है। आज ऐसे लोगों को आसमान में उड़वा कर फ्लाइंग विग एयरलाइंस टीम का प्रत्येक सदस्य अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है। यह अलीगढ़ के लिए गौरव की बात है।

ऐसे टिकट बुक कर सकेंगे

हवाई यात्रा करने के लिए टिकटों की विस्तृत जानकारी बुकिंग या आवेदन के लिए बीपीएल कार्ड होल्डर अलीगढ़ एयरपोर्ट टिकट काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं विशाल गर्ग ने आगे बताया की मांग को देखते हुए बहुत जल्द अलीगढ़ से फ्लाइट और बढ़ाई जाएगी। बता दें कि ₹99 में हवाई यात्रा करने वाली योजना का लाभ शख्स जीवन में पांच बार ले सकता है।