महज शो पीस बन के रह गये हैं काली कुमाऊं में लगे मोडेक्स तकनीकी हैंड पंप

सुभाष जुकरिया पाटी । काली कुमाऊं में इन दिनों जहां पेयजल की कमी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लोग पेयजल के लिए नौलों…

IMG 20190508 WA0008

सुभाष जुकरिया पाटी । काली कुमाऊं में इन दिनों जहां पेयजल की कमी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। लोग पेयजल के लिए नौलों और हैंड पंप में सुबह से ही लाइन लगाकर खडे हो जा रहे हैं। बावजूद इसके वर्षों पहले लगाए गए मोडेक्स तकनीकी के हैंड पंप महज शो पीस बने हुए हैं।

बताते चलें पानी की किल्लत के चलते पाटी विकास खंड में कई जगहों पर टेंकरों से पानी बांटा जा रहा है। बावजूद इसके बहुत से लोगों पेयजल से महरूम होना पड़ रहा है। या फिर लोगों की दो से पांच किलोमीटर दूर गाड गधेरों से पानी भरने की मजबूरी है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी तो अब गावों में देखने को मिल रही है। यहां ना तो पानी ही नलों से टपक रहा है और ना ही मोडेक्स तकनीकी हैंड पंप।

आसपास जो हैंडपंप लगे भी हैं वह भी केवल सो पीस बन के रह गये हैं। पाटी के चौड़ासौन गांव में कई सालों से हैंड पंप खराब पडा हुआ है। इसके अलावा पाटी बाजार स्थित एक हैंड पंप ही ठीक से काम कर रहा है। अन्य लगाए गए सभी हैंड पंप गंदा पानी निकाल रहे हैं। इधर काली कुमाऊं स्थित मूलाकोट के सभी हैंड पंप महज शो पीस बन के रह गये हैं जिनका कोई सुध लेने वाला नहीं है।