कक्षा एक में प्रवेश लेने की न्यूनतम उम्र को कम करने की तैयारी , सीएम धामी ने दी मंजूरी

अब राज्य में कक्षा एक में दाखिला लेने की न्यूनतम आयु सीमा को पांच वर्ष करने की तैयारी की जा रही है। अभी तक कक्षा…

n5998381381712990112942304cf3d2313dca9e5538d968da297713864e839b6aa833b2fb181bbbf0c06053

अब राज्य में कक्षा एक में दाखिला लेने की न्यूनतम आयु सीमा को पांच वर्ष करने की तैयारी की जा रही है। अभी तक कक्षा एक में दाखिला लेने की उम्र छह वर्ष है। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से मुख्यमंत्री कार्यालय से यह फाइल शासन के माध्यम से निर्वाचन विभाग को भेजी गई है।

उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने इसकी पुष्टि की है। यह व्यवस्था एक वर्ष के लिए है।इस नई व्यवस्था के लागू होने से नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षा को कम आयु में पास कर चुके छात्रों को पहली कक्षा में प्रवेश मिल सकेगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से स्वीकृति मिल गई है।

अब प्रस्ताव निर्वाचन विभाग को भेजा गया है। कहा कि जिन छात्रों ने पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन कर दिया है उनकी एक वर्ष आयु सीमा कम मान ली जाएगी।