अगर आपके कान में भी आती है साय-साय सीटी बजने जैसी आवाज तो हो जाइए सावधान , इन बीमारियों के हो सकते है संकेत

क्या आपके भी कानों से ‘साय-साय’ की आवाज आती है। आपको ऐसा लगता होगा जैसे कोई आपके कानों में सीटी बजा रहा हो, अगर हां…

n59982352017129880278875c8c707bc8882fa4a2f6cee9d6330c044ea081e45c2e40657f9523461f16937f

क्या आपके भी कानों से ‘साय-साय’ की आवाज आती है। आपको ऐसा लगता होगा जैसे कोई आपके कानों में सीटी बजा रहा हो, अगर हां तो आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि यह खतरनाक बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। बता दें कि कानों में इस तरह की आवाज आना टिनिटस रोग का लक्षण है।

अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो बहरे होने का खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं बल्कि इससे मानसिक परेशानी भी हो सकती है। कान की नस में गड़बड़ी के चलते ऐसा होता है। जिसका समय से उपचार करा कर दवा या सर्जरी से कम किया जा सकता है। अगर आप इस बीमारी को नजरअंदाज कर दिया तो चेहरे के लकवा भी पड़ सकता है। हमेशा के लिए बहरा भी हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि डॉक्टर से सलाह लें और थेरेपी की मदद से इसका इलाज कराएं।