इंतजार हुआ खत्म,जाने किस तारीख को निकलेगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

30 April को उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित होने वाला है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं…

Screenshot 20240412 174354 Chrome

30 April को उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित होने वाला है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक से इसका काम शुरू हुआ था और 15 दिन में शत प्रतिशत मूल्यांकन के बाद अब विभाग का पूरा फोकस 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित करने पर किया जा रहा है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए राज्य भर में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे जिसमें गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए। मूल्यांकन के लिए हाई स्कूल के 1993 और इंटरमीडिएट के 1581 परीक्षकों की तैनाती भी की गई थी। इसके बाद अब 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों का इंतजार भी खत्म होने वाला है। अब जल्द ही परीक्षा के परिणाम सामने आ जाएंगे इसके बाद अब बच्चे नए क्लास में एडमिशन ले पाएंगे।