कोसी इंटेक वेल निर्माण की एसआईटी जांच की मांग,भाजपा जिलाध्यक्ष ने सीएम को दिया ज्ञापन,जनाक्रोश का दिया हवाला

कोसी इंटक वेल की दीवारों पर सीलन और फर्स पर दरार होने के बाद लोग उठा रहे हैं सवाल अल्मोड़ा। कोसी नदी में बैराज के…

i well1


कोसी इंटक वेल की दीवारों पर सीलन और फर्स पर दरार होने के बाद लोग उठा रहे हैं सवाल

अल्मोड़ा। कोसी नदी में बैराज के पास बन रहे इंटक वैल के गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद भाजपा की ओर से पहली पहल हुई है। भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने मुख्यमंत्री को पूरे मामले की एसआईटी जांच कराने का अनुरोध किया है। मालूम हो कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत इस इंटेक वेल का ढांचा निर्माण लगभग पूरा हो गया है। हालांकि मशीनरी और मैकेनिकल कार्य अभी शुरू ही नहीं हो पाया है। लेकिन इंटक वैल की दीवारों पर सीलन और बेड यानी फर्स पर दरारें आने के बाद निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठाने लगे हैं। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने भी इसे वित्तीय अनियमितता करार देते हुए सरकार से मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। लोगों के सवाल उठने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल ने भी सरकार से पूरे मामले की एसआईटी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के अभाव में इंटक वेल की दीवारों पर सीलन आ रही है तो फर्स पर दरारों की सूचनाएं हैं। वेल के भीतर पानी का रिसाव होने से जनता में भारी नाराजगी है। उन्होंने सीएम से मामले की एसआईटी जांच करा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि आपके लोकप्रिय पोर्टल उत्तरान्यूज ने इस मामले को विस्तार से उठाया था। उसके बाद जनता को प्रशासन और सरकार के स्तर से कार्रवाई का इंतजार है।

govind pilakhwal