हेपेटाइटिस से रोजाना तीन हजार की हो रही मौत, 6 हजार से ज्यादा संक्रमित, पांच प्रकार के होते है यह वायरस

वर्ल्ड हेपेटाइटिस ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार दुनिया भर में हेपेटाइटिस के हर रोज करीब साढ़े तीन हजार लोगों की मौत हो…

n59956959217129181984176dbbc74c56000b872c8aca54d015d7580105e34f4013fdc81cc5a528525d60f6

वर्ल्ड हेपेटाइटिस ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसके अनुसार दुनिया भर में हेपेटाइटिस के हर रोज करीब साढ़े तीन हजार लोगों की मौत हो रही है, वही 6 हजार से ज्यादा लोग हर दिन इसके संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस रिपोर्ट को हाल ही में विश्व हेपेटाइटिस शिखर सम्मेलन में जारी किया है।

बता दें कि हेपेटाइटिस मूल रूप से लीवर से जुड़ी बीमारी है। यह बीमारी वायरल इन्फेक्शन से होती है। साथ ही इस बीमारी से लीवर में सूजन आ जाती है। साथ की आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि हेपेटाइटिस के पांच प्रकार के वायरस होते हैं, जिन्हें ए,बी,सी,डी और ई के रूप में जाना जाता है।स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी है कि 2022 में 25.4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी से जबकि पांच करोड़ लोग हेपेटाइटिस सी के साथ अपना जीवन व्यतीत करने को मजबूर थे।

इतना ही नहीं हेपेटाइटिस बी और सी से गंभीर रूप से संक्रमित आधे से ज्यादा लोगों की उम्र 30 से 54 वर्ष के बीच है। इतना ही नहीं बल्कि इस बिमारी से ग्रसित 12 फीसदी बच्चे भी है। आंकड़ों में यह भी सामने आया है कि इससे संक्रमित लोगों में 58 फीसदी पुरुष हैं। इसमें अब चीन के बाद भारत भी दूसरे नंबर पर है।