सावधान ! क्या आप भी करते है प्रोटीन सप्लीमेंट का इस्तेमाल? भारत में मिलने वाले 70% प्रोटीन सप्लीमेंट में हो रही गलत लेबलिंग

बाजार में कई तरह के स्प्लीमेंट मिलते है। जिसमें में से आजकल लोग खुद को हेल्दी रखने के लिए हम अक्सर दूध या अन्य ड्रिक्स…

n5996140021712916742925b8f6d9096435737d676a48a9d664245390527d55799da035b56363800d518807

बाजार में कई तरह के स्प्लीमेंट मिलते है। जिसमें में से आजकल लोग खुद को हेल्दी रखने के लिए हम अक्सर दूध या अन्य ड्रिक्स में सप्लीमेंट्स डालकर पीते हैं ताकि शरीर को और अधिक एनर्जी और पोषक तत्व मिलें। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए! क्योंकि एक सर्वे में चौकाने वाला वाला खुलासा हुआ है। जिसमें कहा है कि भारत में बिकने वाले 70 फीसदी प्रोटीन सप्लीमेंट में गलत लेबलिंग की जा रही है।स्टडी रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि ऐसे सप्लीमेंट्स में विषाक्त पदार्थ भी मिले रहते हैं। 

यह सर्वे मार्केट में मिलने वाले 36 प्रोटीन पाउडर्स को एग्जामिन करने जिसमें कई सारे विटमिन, मिनरल्स और सिंथेटिक फूड जैसे हर्बल आहार शामिल हैं। सर्वे में यह भी सामने आया है कि 36 सप्लीमेंट्स में से लगभग 70 प्रतिशत में प्रोटीन संंबंधी दी गई जानकारियां गलत थीं। वही 14 % सैंपलो में हानिकारक फंगल एफ्लाटॉक्सिन पाए गए। इसके साथ ही 8 % सप्लीमेंट्स में कीटनाशक मिले होने की बात भी सामने आई है जो कि आपके लिए बहुत ही खतरनाक है।

केरल के राजगिरी हॉस्पिटल से संबद्ध क्लीनिकल रिसर्चर और अमेरिका के टेक्नोलॉजी एंटरप्रेन्योर ने अधिकांश भारतीय निर्मित हर्बल प्रोटीन आधारित पूरक खराब गुणवत्ता वाला बताया है।