अवॉर्ड लेने जा रहीं थीं हेमा मालिनी, पैर से निकल गई सैंडल,फिर शारूख खान ने जो किया वह देख आप भी कहेंगे रील ही नहीं रियल में भी है हीरो, देखिए वीडियो

शाहरुख खान की आदतें उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे अलग बनाती है। वही शरुखान ऐसा एक बार फिर ऐसा कुछ किया इस बार भी वह…

IMG 20240412 123552

शाहरुख खान की आदतें उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे अलग बनाती है। वही शरुखान ऐसा एक बार फिर ऐसा कुछ किया इस बार भी वह सबसे अलग बन गए। यहां आज हम आपको दिखाते हैं शाहरुख खान का एक ऐसा ही वीडियो जिसमें उनकी जेंटलमैन क्वालिटी साफ नजर आ रही है और इसे देखकर आप भी कहेंगे कि रील नहीं ये तो रियल लाइफ हीरो भी हैं।

बता दें कि इंस्टाग्राम पर srkian_rutu आईडी पर शाहरुख खान का एक थ्रो बैक वीडियो शेयर किया गया है। यह एक अवार्ड फंक्शन का वीडियो है। यहां शाहरुख खान हेमा मालिनी का हाथ पकड़े उन्हें सीढ़ियों से ऊपर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन अचानक से हेमा मालिनी लड़खड़ा जाती हैं और उनके पैर से सैंडल निकल जाता है। ऐसे में शाहरुख खान खुद अपने हाथ से हेमा जी की सैंडल उठाते हैं और बड़े ही प्यार से उन्हें अवॉर्ड फंक्शन के मंच पर लेकर जाते हैं। देखिए यह वीडियो

https://www.instagram.com/reel/C5lfJThy2af/?igsh=ZHo1YmkxNGE3anEx