व्हाट्सएप पर गलती से भी ना करें ऐसी फोटो सेंड बैन हो सकता है आपका अकाउंट

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और यहां पर फोटो भी शेयर करते हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर…

Screenshot 20240412 092555 Chrome

अगर आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और यहां पर फोटो भी शेयर करते हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप व्हाट्सएप की गाइडलाइंस का पालन नहीं करते हैं और कुछ खास तरह की फोटो शेयर करते हैं तो यह आपके लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है और आपके खिलाफ कड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है।

व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। आज के समय में स्मार्टफोन की सबसे बड़ी जरूरत व्हाट्सएप बन गया है। इसमें हमें इंस्टेंट मैसेजिंग, वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग जैसी कई तरह की दूसरी बेहतरीन सर्विस मिलती हैं। इन कामों के अलावा आजकल वॉट्सऐप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल फोटो शेयरिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिए भी किया जाता है। वैसे तो व्हाट्सएप पर मैसेज करना और फोटो भेजना बिल्कुल फ्री होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सएप के कुछ नियम भी हैं अगर आप व्हाट्सएप की गाइडलाइन के खिलाफ जाकर कुछ भी करते हैं तो आपका अकाउंट तुरंत बंद हो जाएगा।

वैसे तो व्हाट्सएप पर हम लोग कोई भी फोटो शेयर कर देते हैं लेकिन कुछ कंटेंट ऐसे होते हैं जिन्हें शेयर करने के बाद आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है और साथ ही आपको पछताना भी पड सकता है। इन फोटो को शेयर करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए

कभी ना भेजे अडल्ट कंटेंट वाली फोटो

अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप या फिर किसी जानने वाले को एडल्ट कंटेंट से संबंधित कोई फोटो भेजते हैं तो व्हाट्सएप आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एडल्ट कंटेंट सेंड करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

एंटी नेशनल फोटो शेयरिंग से बचें

अगर आप अपने व्हाट्सएप मैसेज में लगातार किसी को एंटी नेशनल वाले फोटोस या फिर गंदे वाले फोटोस बार-बार शेयर करते हैं तो आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

वॉट्सऐप पर कभी न करें ये दो काम

अगर आप व्हाट्सएप मैसेज में चाइल्ड क्रीम से रिलेटेड कोई फोटो शेयर करते हैं तो भी यह आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है और आपके खिलाफ पुलिस में शिकायत की जा सकती है।

अगर आप अपनी फोटोस के जरिए किसी का मजाक उड़ाते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपके खिलाफ एक्शन ले सकता है। आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आपके द्वारा सेंड की गई फोटोस से किसी की भावनाएं आहत न हो।