इंस्टाग्राम ने युवाओं की सुरक्षा के लिए उठाया जरूरी कदम ,अश्लील सामग्री खुद हो जाएगी धुंधली

इंस्टाग्राम युवा यूजर्स की सुरक्षा के लिए इंस्टा एक सराहनीय पहल शुरू करने जा रहा है। इसमें ऐसी सुविधा शामिल है जो मेसेज में आने…

n59951140617128987327246334a57ef9004c57d3025362e2861e09ff338f76b411ea89da0109fec2b847fe

इंस्टाग्राम युवा यूजर्स की सुरक्षा के लिए इंस्टा एक सराहनीय पहल शुरू करने जा रहा है। इसमें ऐसी सुविधा शामिल है जो मेसेज में आने वाली अश्लील सामग्री को खुद ही धुंधला कर देगी। जिससे यौन उत्पीडन से भी बचा जा सकेगा।

इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को एक ब्लॉग में पोस्ट करते हुए कहा कि वह यौन उत्पीड़न और फोटोज दुरुपयोग की घटनाओं से निपटने और अपराधियों के लिए किशोरों से संपर्क बनाना कठिन करने के लिए कई उपायों का परीक्षण का रही है।इंस्टाग्राम ने कहा कि अपराधी अंतरंग फोटोज को मांगने के लिए सीधे मेसेज करते है।

जिसको रोकने के लिए भी जल्द ही नग्नता संरक्षण सुविधा का परीक्षण शुरू किया जा रहा है और यह सुविधा नग्नता वाली तस्वीरों को खुद ही धुंधला कर देगी और लोगों को नग्न तस्वीरें भेजने से पहले दो बाद सोचने के लिए प्रोत्साहित करेगी।