बच्चों ने खेल खेल में मासूम को बांध दिया भैंस की पूछ से , खुटे से खुली तो बच्चे को घसीट कर भागने लगी, मची चीख पुकार, हालत गंभीर

बच्चो ने खेल खेल में एक मासूम के पैर को भैंस की पूछ पर बांध दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश में हुआ है। यहां बच्चों…

n599170992171283554384926fdad090d0e59a23c5a4bf807735e82e3e9714de6ed52cdb20d9188c212c398

बच्चो ने खेल खेल में एक मासूम के पैर को भैंस की पूछ पर बांध दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश में हुआ है। यहां बच्चों ने मासूम को पूछ पर बांध दिया इसी बीच भैंस खूंटे से खुल गई। मासूम को घसीटते हुए चारों ओर भागने लगी।

बच्चों में चीखपुकार मच गई।आनन फानन परिजन पहुंचे और उसको छुड़ाया। जिसको उपचार के लिए नगर के बाईपास रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बच्चे को आगरा रेफर कर दिया गया।घटना जलेसर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। गांव निवासी मनोज कुमार का पांच वर्षीय पुत्र शिवकुमार व अन्य बच्चे घर के बाहर दोपहर के समय खेल रहे थे। तभी बच्चों ने शिवकुमार का पैर भैंस की पूंछ में बांध दिया। तभी अचानक से भैंस किसी तरह खूटे से खुल गई। और बच्चे को चारों ओर घसीटने लगी। तभी दर्द से कहराते हुए बच्चा चीख पड़ा, वही साथी बच्चे में चीखने-चिल्लाने लगे।

बच्चों की चीख पुकार की आवाज परिजन को सुनाई दी, और वह भागते हुए पहुंचे। उन्होंने किसी तरह भैंस को पकड़ा और बच्चे को छुड़ाया। घसीटने की वजह से शिवकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।