अगर आप भी करना चाहते हैं डीटीसी बस टिकट को बुक तो अब व्हाट्सएप से कर पाएंगे यह काम, जानिए पूरी प्रक्रिया

व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया है जिससे आप सीधे  ऐप से ही बस टिकट को बुक कर पाएंगे। यह तरीका उन लोगों के लिए…

Screenshot 20240411 145038 Chrome

व्हाट्सएप में एक नया फीचर आया है जिससे आप सीधे  ऐप से ही बस टिकट को बुक कर पाएंगे। यह तरीका उन लोगों के लिए है जो रोजाना बसों में सफर करते हैं। दिल्ली परिवहन निगम की बसों में अब टिकट लेने के लिए आपको सीट से उठकर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा व्हाट्सएप में एक नया फीचर ऐड हुआ है जिससे आप सीधे ऐप से ही बस का टिकट बुक कर पाएंगे। यह तरीका उन लोगों के लिए आसान है जो रोज बसों में सफर करते हैं।आपको बता दे की व्हाट्सएप में इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के साथ भी करार किया था। उसी तरह अब आप WhatsApp पर मेट्रो टिकट भी बुक कर सकते हैं।

कैसे कर सकेंगे टिकट बुक?

वाट्सएप ने डीटीसी बस यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिसे क्यूआर टिकटिंग कहते हैं। ये सर्विस इस्तेमाल करने के लिए, आपको बस “Hi” लिखकर +91 8744073223 पर मैसेज भेजना है या फिर QR कोड को स्कैन करना है। ये सब इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे सभी लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। बस इतना याद रखें, सबसे पहले आपको ऊपर दिया हुआ नंबर अपनी फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा।

एक बार छत में आने के बाद आप डीटीसी और  डीआईएमटीएस रूटों के लिए सिंगल जर्नी टिकट बुक कर सकते हैं। अगर आप अक्सर इस रास्ते पर सफर करते हैं तो चीजों को और तेज करने के लिए क्विक परचेज फीचर भी दिया गया है, जब आप मैसेज भेजते हैं तो आपको पसंदीदा भाषा चुनने के लिए भी कहा जाएगा।

करा सकेंगे एक साथ 6 टिकट बुक

एक बार इसे चुनने के बाद आपको एक पेज पर ले जाया जाएगा जहां आप सोर्स स्टेशन के साथ-साथ डेस्टिनेशन स्टेशन को भी चुन सकते हैं। आपके पास एसी और नॉन एसी बस को चुनने का भी ऑप्शन दिया जाएगा।इसके लिए एक छोटा सा टॉगल बटन दिया जाएगा। एक बार में आप अपने पसंदीदा यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके 6 टिकट खरीद सकते हैं। इसका मतलब आप आसानी से अपने और अपने दोस्तों के लिए यह अपने परिवार वालों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।