Rail Kaushal Vikas Yojana: मिलेगी फ्री ट्रेनिंग और बेहतरीन सैलरी, दसवीं पास कर सकते हैं आवेदन

Rail Kaushal Vikas Yojana: भारत सरकार देश के शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए कई सारी योजनाओं को लेकर आता रहता है। इसी प्रकार…

Screenshot 20240411 130727 Chrome

Rail Kaushal Vikas Yojana: भारत सरकार देश के शिक्षित युवाओं को रोजगार देने के लिए कई सारी योजनाओं को लेकर आता रहता है। इसी प्रकार एक योजना भारत सरकार की तरफ से आई है जो रेल विभाग में आपको रोजगार दिलाएगा।

इस योजना को प्रधानमंत्री की नेतृत्व में शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य देश के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत योग्य युवाओं को 100 घंटे या फिर 18 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। आप सभी युवाओं की जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के अंतर्गत चार्ट ट्रेड शामिल की गई है जिसमें आप अपनी इच्छा अनुसार ट्रेड को चुन सकते है।

रेल कौशल विकास योजना में अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और 10वीं पास लोग इसमें अपने ट्रेड से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है।

रेल कौशल विकास योजना में उपलव्ध ट्रेड

इस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट , वेल्डर , फिटर आदि ट्रेड को शामिल किया गया है। आप सभी उम्मीदवार जिस ट्रेड का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं उसका चयन कर सकते है और संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

आवेदन शुल्क

आपको पता दे कि इसमें उम्मीदवार आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं और उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा चाहे वह किसी भी वर्ग का हो यह प्रक्रिया निशुल्क है।

आयु सीमा

इस योजना में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए और अधिकतम आयु 35 वर्ष की होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

वे सभी अभ्यर्थी जो इस योजना के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना चाह रहे हैं वह आवेदन तभी कर सकते हैं जब वह किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा पास हो यानी की इस योजना के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है।

रेल कौशल विकास योजना की चयन प्रक्रिया

योजना में शामिल अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा की अंकसूची के आधार पर होगा।

इसके बाद अभ्यर्थियों को लगभग 18 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं प्रैक्टिकल परीक्षा देनी होगी।

अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में 55% एवं प्रैक्टिकल परीक्षा में 60% अंक लाना जरूरी है तभी वह उत्तीर्ण माना जाएगा।

आवेदन कैसे करें?

इस योजना का आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना है।

इसके बाद होमपेज में उपस्थित रिक्वायरमेंट सेक्शन के विकल्प पर आपको क्लिक कर देना है।

अब आपको संबंधित योजना की दिखाई दे रही लिंक पर क्लिक करना है।

उसके बाद अप्लाई ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिससे इसका एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को वेरीफाई करना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और फिर आप आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख ले।