लोग इधर उधर ढ़ूढ़ रहे थे आमा को और आमा पहुंची घर, परिजनों ने ली राहत की सांस

अल्मोड़ा -: मंगलवार की सुबह बाजार से अचानक गुम हुई आमा को लोग शहर में ढूंढ रहे थे लेकिन आमा गाड़ी पकड़ अपने घर पहुंच…

parwati
parwati

अल्मोड़ा -: मंगलवार की सुबह बाजार से अचानक गुम हुई आमा को लोग शहर में ढूंढ रहे थे लेकिन आमा गाड़ी पकड़ अपने घर पहुंच गयी, रानीखेत के समीप घिंघारीखाल के पास परिजनों ने उनको ढूंढ लिया, आमा के सकुशल घर पहुंच जाने से परिजनों व उनकी खोजबीन में जुटे लोगों ने राहत की सांस ली है | मालूम हो कि बग्वालीपोखर निवासी पार्वती देवी अल्मोड़ा बाजार से अचानक मिस हो गई वह नाती के साथ बाजार आई थी, अचानक वह वहां नहीं मिली जहां उनका नाती उन्हें छोड़ गया था, इसके बाद परिजनों व परिचितों ने उन्हें खोजना शुरु कर दिया, सामाजिक कार्यकर्ता अजय बोरा भी अपने स्तर से ढूढखोज कर रहे थे उन्होंने बताया कि परिजनों के अनुसार आमा घर पहुंच गई हैं, उन्होंने तत्परता से मदद से जुटने वाले लोगों का आभार जताया |