लोक सभा चुनाव -माला राज्य लक्ष्मी हैं सबसे अमीर उम्मीदवार एडीआर ने जारी की रिपोर्ट

उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 18 प्रत्याशियों के मामले में एक विचित्रता दर्शने को मिल रही है, जहाँ से 12वीं पास तक…

IMG 20240410 WA0031

उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 18 प्रत्याशियों के मामले में एक विचित्रता दर्शने को मिल रही है, जहाँ से 12वीं पास तक की शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार भाग रहे हैं। मंगलवार को एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया।

प्रदेश समन्वयक मनोज ध्यानी ने बताया कि राज्य में 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इन सभी के शपथ पत्रों का विश्लेषण करने के बाद रिपोर्ट जारी की गई है।

बता दें , 55 में से एक प्रत्याशी केवल साक्षर, दो प्रत्याशी पांचवीं पास, चार प्रत्याशी आठवीं पास, तीन प्रत्याशी 10वीं पास, आठ प्रत्याशी 12वीं पास हैं। कुछ उम्मीदवार उच्च शैक्षिक स्तर के भी हैं, जिनमें से कुछ डॉक्टरेट और डिप्लोमा धारक हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे कम संपत्ति वाली उम्मीदवार गढ़वाल से रेशमा पंवार है, जिनकी संपत्ति केवल 4764 रुपये है। दूसरी ओर, सबसे अमीर उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह हैं, जिनकी संपत्ति 206 करोड़ रुपये हैं।