लापता छात्र का सड़ा-गला शव 51 दिन बाद गधेरे में मिला

उत्तराखंड के काठगोदाम क्षेत्र से 51 दिन पहले लापता हुए छात्र का सड़ा-गला शव शीतला देवी मंदिर के पास गधेरे से बरामद हुआ है। छात्र…

IMG 20240410 WA0029

उत्तराखंड के काठगोदाम क्षेत्र से 51 दिन पहले लापता हुए छात्र का सड़ा-गला शव शीतला देवी मंदिर के पास गधेरे से बरामद हुआ है। छात्र स्कूल की वर्दी पहने हुए पाया गया था, जिसने परिवार और समाज में गहरे आंसू की लहर उत्पन्न की है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, और पुलिस अब इस मामले पर गंभीरता से जांच कार्रवाई कर रही है।

बताया जा रहा है कि पोखरी, पुटगांव, तहसील धारी निवासी सुभाष चंद्र दुम्का का 15 वर्षीया पुत्र भाष्कर एक प्राइवेट स्कूल के नवीं कक्षा का छात्र था, और उसका गुम होने के बाद उसके परिवारजन 51 दिनों तक उसकी खोज में लगे रहे। उन्होंने कई स्थानों में खोज की, और फिर काठगोदाम थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया।

पुलिस की जांच में, छात्र की आखिरी दस्तक शीतला मंदिर के पास के सीसीटीवी कैमरों में दर्ज की गई। 51 दिनों बाद, एक महिला ने जंगल में घास काटते हुए गधेरे में छात्र के शव की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद किया।

बता दें, छात्र के ताऊ और चाचा ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि छात्र की खोज में पुलिस ने उच्चतम स्तर पर गाफिलता दिखाई।

इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।