महिला को प्यार का इस कदर चढ़ा खुमार, ना घर देखा ना परिवार , बर्बाद कर दिया संसार

प्यार में पागल हुई एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला महाराष्ट्र के…

n5989159921712733922298f0ba29be6af9dc86de3301393df90bdb153e76d81d841c346c63998317ea0e29

प्यार में पागल हुई एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या कर दी। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से सामने आया है। यहां मंगलवार को 25 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर उसके दो बच्चों की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी लेकिन उसके आड़े उसके दो बच्चे आ रहें थे उसने बच्चों से छुटकारा पाने के लिए यह घिनौना अपराध कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि शीतल पोले नाम की महिला ने 31 मार्च को कथित तौर पर अपनी पांच साल की बेटी और तीन साल के बेटे की हत्या कर दी।बताया कि, वह अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी और उसे लगता था कि बच्चे इसमें बाधा बन रहे हैं। शीतल ने कथित तौर पर 31 मार्च की शाम को बच्चों का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।

जिस वक्त महिला ने घटना को अंजाम दिया उस समय उसका पति घर पर नहीं था और जब पति लौटा तो उसने बताया कि बच्चे सो रहे हैं। बच्चों को बेसुध पाकर पति उन्हें अलीबाग सिविल अस्पताल ले गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पूछताछ के दौरान, पुलिस पूछताछ के दौरान शीतल ने आखिरकार उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। अधिकारी के अनुसार जिस आदमी से उसके कथित अवैध संबंध थे, उससे भी पूछताछ की गई। अधिकारी ने बताया कि एक अदालत ने मंगलवार को महिला को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया और आगे की जांच जारी है।