चुनाव प्रचार करने का एक अनोखा अंदाज , चप्पल की माला पहनकर इस प्रत्याशी ने मांगें वोट , देखिए वीडियो

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होने जा रही है। जिसको लेकर अभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियां भी जोरो…

n5987594701712665627771d613049dda349923f0da510629207afd3db8559d800d11d8ce29da1df9bbea6f

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से होने जा रही है। जिसको लेकर अभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारियां भी जोरो शोरों से कर रहें है।

राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। यहां एक निर्दलीय उम्मीदवार चप्पलों की माला पहनकर लोगों की बीच जाकर वोट मांग रहा है।

अलीगढ़ लोकसभा सीट के उम्मीदवार केशव देव निर्दलीय के रुप में अपनी ताल ठोक रहे हैं। केशव देव को चुनाव आयोग की तरफ से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है, जिसके बाद वह गले में 7 चप्पलों की माला पहनकर चुनाव प्रचार करते नजर आए हैं।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि केशव देव अपने समर्थकों के साथ बाजार में दुकानदारों से बातचीत कर अपने लिए वोट मांग रहे हैं। देखिए……