भारत के अलावा और किन देशों में कर सकतें हैं UPI , देखिए यहां

आज के समय में हर कोई यूपीआई से पेमेंट करता है। यह सेवा भारत में तो लागू है ही इसके साथ ही अब अब UPI…

if-you-use-upi-then-know-these-5-rules

आज के समय में हर कोई यूपीआई से पेमेंट करता है। यह सेवा भारत में तो लागू है ही इसके साथ ही अब अब UPI को श्रीलंका और मॉरीशस में भी upi पेमेंट को लॉन्च कर दिया गया है।

भारत सरकार की जानकारी के मुताबिक डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म भारत के अलावा दुनिया के सात देशों में लॉन्च किया गया है।

भूटान भारत के बाहर UPI सेवा का उपयोग करने वाला पहला देश बन गया है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने भूटान के रॉयल मौद्रिक प्राधिकरण के साथ समझौता किया। इसके बाद साल 2021 में भूटान में UPI सेवा शुरू हुई।

बता दें कि भूटान में UPI लॉन्च होने के बाद 3 साल के अंदर ये सर्विस 6 और देशों में लॉन्च हो चुकी है। यह सेवा भूटान के अलावा सिंगापुर, नेपाल, फ्रांस, श्रीलंका, मॉरीशस और संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में भी शुरू की गई है।