यूजर्स ने कंगना रनौत की खोली पोल… आप झूठी हैं। आपके बीफ खाने का ये रहा सबूत, नहीं खाती बीफ कहा तो हो गई ट्रोल

बीफ खाने के विवाद को लेकर इन दिनों भाजपा की मंडी सीट से लोकसभा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनो सुर्खियों में हैं। इस…

kangana ranaut recent post

बीफ खाने के विवाद को लेकर इन दिनों भाजपा की मंडी सीट से लोकसभा उम्मीदवार और अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनो सुर्खियों में हैं। इस बार कंगना रनौत ने कहा है कि, ‘मैंने कभी भी गोमांस नहीं खाया है और ना ही किसी तरह का लाल मांस का सेवन किया है।’अपने इस बयान के बाद वह सोशल मीडिया पर और ज्यादा ट्रोल हो रही हैं।

कंगना रनौत ने 08 अप्रेल को ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘मैं गोमांस या किसी अन्य तरह के लाल मांस का सेवन नहीं करती हूं…यह शर्मनाक है कि मेरे बारे में पूरी तरह से निराधार अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली की वकालत और प्रचार कर रही हूं…। ऐसी रणनीति मेरे खिलाफ काम नहीं करेगी और ना ही मेरी छवि खराब होगी। मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज उन्हें कभी गुमराह नहीं कर सकती, जय श्री राम।’

कंगना रनौत ने जैसे ही बीफ विवाद पर सफाई दी…सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। कंगना रनौत के ट्वीट के नीचे कमेंट कर कई लोगों ने उनके पुराने बीफ वाले ट्वीट को शेयर किया है। एक यूजर्स ने कंगना के पुराने ट्वीट को शेयर कर लिखा, ”आप झूठी हैं। आपके बीफ खाने का सबूत ये रहा है।”एक अन्य यूजर्स ने लिखा, ”झूठा! बताएं कि कुछ साल पहले आप कैसे खुलेआम गोमांस का समर्थन कर रही थीं। बीफ खाने वालों और समर्थकों को हिमाचल की पवित्र भूमि से दूर रहना चाहिए। कुछ भी हो, मंडी की जनता आपको एक लाख से ज्यादा वोटों से हराएगी।’