13 साल की लड़की ने एलेक्सा की मदद से बचाई अपनी छोटी बहन की जान,अब आनंद महिंद्रा ने बुलाया अपने ऑफिस

Girl Use Amazon Alexa to Save Sister: उत्तर प्रदेश में 13 साल की एक बच्ची ने अपनी समझ और सूझबूझ से अमेजॉन के अलेक्सा डिवाइस…

Screenshot 20240408 095313 Chrome

Girl Use Amazon Alexa to Save Sister: उत्तर प्रदेश में 13 साल की एक बच्ची ने अपनी समझ और सूझबूझ से अमेजॉन के अलेक्सा डिवाइस की मदद से अपने आप को और अपनी छोटी बहन को बंदरों के अटैक से बचा लिया। इसके बाद इस बच्ची से इंप्रेस होकर आनंद महिंद्रा ने इसे जॉब ऑफर दे दिया है।

Amazon Alexa: आज के समय में टेक्नोलॉजी काफी बढ़ गई है और कभी-कभी यह टेक्नोलॉजी लोगों की जान भी बचाने के काम आती है।उत्तर प्रदेश में एक 13 साल की बच्ची ने भी समझदारी दिखाते हुए इस टेक्नोलॉजी का ऐसा ही इस्तेमाल किया। उसने अमेजॉन के एलेक्सा की मदद से अपने आप को और अपनी छोटी बहन को बंदरों से बचा लिया। निकिता नाम की इस लड़की के घर में कुछ मेहमान आए हुए थे जिसकी वजह से गलती से उसका गेट खुला रह गया और इसी दौरान घर में बंदर घुस आए और सामान इधर-उधर फेंकने लगे। बंदरों को खुद से बचने के लिए निकिता ने अपने घर में मौजूद एलेक्सा डिवाइस को इस्तेमाल किया।

निकिता ने बंदरों को कैसे भगाया

बताया जा रहा है कि बंदर किचन में घुस गए और इधर-उधर चीज फेंकने लगे इसके बाद दोनों बहने डर गई फिर निकिता ने एलेक्सा को देखा और उस कुत्ते भौकने की आवाज निकालने को कहा। कुत्ते भौकने की आवाज सुनकर बंदर डर गए और भाग गए। आपको बता दे की एलेक्सा अमेजॉन का क्लाउड बेस्ड वॉइस असिस्टेंट है जो स्मार्ट स्पीकर्स और दूसरे अमेजॉन प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल होता है।

आनंद महिंद्रा ने दिया जॉब ऑफर

इस घटना के बारे में सुनने के बाद महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने निकिता को पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब ऑफर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा “आज के जमाने का सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या हम टेक्नोलॉजी के गुलाम बनेंगे या मालिक? इस छोटी बच्ची की कहानी इस बात का एहसास दिलाती है कि टेक्नोलॉजी हमेशा इंसानों की सूझबूझ को बढ़ाने में मददगार साबित होगी।”

उन्होंने आगे लिखा कि “उसने समझदारी दिखाई। उसने ऐसी दुनिया में लीडरशिप की क्षमता दिखाई जहां कुछ भी हो सकता है। पढ़ाई पूरी करने के बाद अगर वो कभी कॉर्पोरेट जगत में काम करने का फैसला करती हैं, तो उम्मीद है कि हम (@MahindraRise) उन्हें अपनी कंपनी ज्वॉइन करने के लिए मना पाएंगे।”