शर्मनाक : 60 वर्षीय दरिंदे ने 5 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म , उतारा मौत के घाट

दिल्ली के बवाना से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पांच साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही…

n5982077141712496297416d1b43ebbfb75ebda6b3aae5e8ded13409c9efdc890f5a5177b44cd5142a75611

दिल्ली के बवाना से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पांच साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी उसे एक राक्षस उठा ले गया। जिसने पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

बता दें कि 24 मार्च की रात दिल्ली पुलिस को 112 नंबर पर सूचना मिली कि बवाना क्षेत्र से एक 5 साल की बच्ची कही गायब हो गई है. उस दौरान दिल्ली में कई जगहों पर होलिका दहन का कार्यक्रम चल रहा था। सूचना पर बवाना थाने की पुलिस और पीसीआर टीम तत्काल वहां पहुंची। जहां परिजनों ने बताया कि बच्ची रोजाना की तरह घर के बाहर खेल रही थी लेकिन घर नहीं लौटी।जिसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया।

घरवाले और पुलिस टीम रात भर लड़की की तलाश करते रहें, लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जिसमें . एक फुटेज में लड़की को एक व्यक्ति के साथ घूमते हुए देखा गया।कुछ देर बाद उस अज्ञात व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय टोटन लोहार उर्फ खुदी के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस टोटन के घर गयी लेकिन वहां ताला टूटा हुआ था। टॉटन वहां से भाग निकला। पुलिस को बाद में पता चला कि वह पूर्वा एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल भाग गया है।