Viral Video : एक चाचा ने भीख मांग रहे शख्स की कर दी वाइपर से पिटाई, अपंग बनकर मांग रहा था भीख, देखें फिर क्या हुआ

Viral Video : भीख मांगने वाले अधिकतर लोग अपने शरीर की लाचारी दिखाकर भीख मांगते हैं। हालांकि अब यह एक व्यापार बन गया है और…

n5980631801712492065329afba3b9d774308a6076c858103b53286eb64136aa60ca302aa0b4f16423a839f

Viral Video : भीख मांगने वाले अधिकतर लोग अपने शरीर की लाचारी दिखाकर भीख मांगते हैं। हालांकि अब यह एक व्यापार बन गया है और अब लोग फर्जी तरह से भी पैसे मांगते हैं यह सिर्फ भारत में नहीं बल्कि हर जगह दुनिया में हो रहा है
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स सड़क पर रहते हुए भीख मांगते हुए दिखाई दे रहा है लेकिन एक चाचा जी को शक हो गया और उन्होंने इस शख्स को पीटना शुरू कर दिया और तब तक पीटा जब तक ये उठकर चलने नहीं लगा।

अपंग बनकर भीख मांगने पहुंचा शख्स

वायरल वीडियो को शेयर कर यह कहा जा रहा है कि शख्स खुद को अपंग बता रहा था और भीख मांग रहा था लेकिन तभी एक चाचा को हो गया इसके बाद उन्होंने कैसे उसे ठीक किया है।यह आप देख सकते हैं सड़क पर बैठे शख्स को एक बुजुर्ग ने वाइपर से पिता और उसे खड़े होने के लिए कहा।

हालांकि पहले शख्स अपंग बताते हुए खड़े होने में असमर्थता दिखाता है। हालांकि बुजुर्गों को पहले से पता था कि यह शख्स झूठ बोल रहा है और उन्होंने उसे डांट भी लगाई। इसके बाद शख्स खड़ा हो गया सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

वीडियो शेयर कर एक ने लिखा कि चाचा ने अपाहिज मांगने वाले को खड़ा करके नई जिंदगी दी, आप भी ऐसे मांगने वाले को देखें तो नई जिंदगी दे सकते हैं। एक ने लिखा कि ऐसे ही चाचाओं की जरूरत है देश में। एक ने लिखा कि पाकिस्तान में ऐसे चाचाओं और ठगों की कोई कमी नहीं है। एक ने लिखा कि चाचा ने तो अच्छा इलाज कर दिया। ऐसे चाचाओं को जरूरत हर देश में है।

एक ने लिखा कि फ्री की खाने की आदत लोगों को इस कदर लग चुकी है कि मेहनत करके लोग खाना ही नहीं खाना चाहते। एक अन्य ने लिखा कि चाचा के वाइपर में जादू है। एक अन्य ने लिखा कि अब ऐसा ना हो कि चाचा के पास लोग अपने अपंग बच्चे लेकर पहुंच जाएं और वाइपर से मारकर उन्हें ठीक करने के लिए कहने लगें ।