बर्फबारी के चलते रुके बदरीनाथ में मास्टर प्लान के कार्य फिर से शुरू, 100 से अधिक मजदूर पहुंचे धाम

बर्फबारी के कारण रुके बदरीनाथ में मास्टर प्लान के कार्यों की पुन: आरंभ की खबर सामने आई है। दिसंबर माह में पड़ने वाली कड़ाके की…

IMG 20240407 WA00201

बर्फबारी के कारण रुके बदरीनाथ में मास्टर प्लान के कार्यों की पुन: आरंभ की खबर सामने आई है। दिसंबर माह में पड़ने वाली कड़ाके की ठंड और बर्फबारी ने कार्यों को रोक दिया था,

लेकिन अब मौसम के सुधरने से प्रशासन ने मास्टर प्लान के कार्यों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। बदरीनाथ धाम में अनेक मजदूरों की मौजूदगी के साथ, विभिन्न कार्यों को पुनः शुरू किया गया है।

धाम में होने वाले पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 100 से अधिक मजदूरों की पहुंच दर्शाती है कि संशोधन कार्यों में सक्रियता आ रही है। इसके साथ ही, अन्य मजदूर भी लगातार काम पर जुट रहे हैं। अब जब मौसम की स्थिति मेहरबान हो रही है, तो मास्टर प्लान के द्वितीय चरण के कार्यों पर उत्साह देखा जा रहा है।

गौरतलब हो , बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत प्रथम फेज के कार्य अंतिम चरण में हैं। जिसमें नेत्र झील, बदरीश झील का सौंदर्यीकरण, अराइवल प्लाजा, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट इत्यादि कार्य को किया जा रहा हैं। द्वितीय चरण में, मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण और ध्वस्तीकरण कार्य मुख्य रूप से किए जाने हैं।

सूचना अधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि धाम में 100 से अधिक मजदूर पहुंच चुके हैं और ध्वस्तीकरण कार्य अंतिम चरण में है। आगे बढ़ते हुए मौसम के साथ, मजदूरों की संख्या में भी वृद्धि की जानी चाहिए।