कहीं आपको भी तो नहीं आ रहा व्हाट्सएप और टेलीग्राम में घर बैठे हजारों कमाने का मैसेज! अगर हां , तो हो जाइए सावधान, लूट सकती है मेहनत की कमाई

साइबर क्राइम तेजी से देश दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। जिससे आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं वहीं अब व्हाट्सएप…

n597731974171237899367537b3d95b95824e5508b8338c14c402ee6d4d874aa6ec2829d6b8f58fec04824e

साइबर क्राइम तेजी से देश दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। जिससे आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं वहीं अब व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से घर बैठे नौकरी व पैसे कमाने का लालच देकर लोगों से ठगी की जा रही है। यदि आपको भी व्हॉट्सएप या टेलीग्राम पर घर बैठे सिर्फ कुछ घंटे काम करके हजारों रुपए कमाने का ऑफर आए तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। दरअसल साइबर ठग का यह लोगों को लूटने का एक नया तरीका है। यह साइबर ठग आपके साथ ऐसा खेल खेलेंगे कि इसमें आपको शुरू में फायदा होगा। जिससे आपको लगेगा कि आप इससे और अधिक पैसा कमा सकते हैं लेकिन होता इसके बिल्कुल विपरीत है। और यहीं से वह ठगों के चंगुल में फंसता चला जाता है।

जानकारी के अनुसार हाल ही में नोएडा निवासी निशी खण्डेलवाल नामक युवती साइबर ठगों का शिकार हो गई। निशी को घर बैठे कमाने का लालच देकर देकर साइबर अपराधियों ने छह लाख ठग लिए। पुलिस को दी अपनी शिकायत में निशी ने बताया है कि उनके पास कुछ समय पहले वाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात की थी।
निशी ने जब उस नंबर पर बात की तो उनको टेलीग्राम के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में 100 लोग पहले से जुड़े थे। आरोपितों ने उनको कुछ यूट्यूब और ई-कामर्स वेबसाइट के ऑनलाइन पेज को अच्छा रेटिंग और रिव्यू करने का टास्क दिया, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया। फिर निशी को कुछ फायदा हुआ। इसके बाद ठगों ने उनको दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा और उनका एक अकाउंट बना दिया। इसके जरिये निशी ने कई कंपनियों के शेयर में निवेश किया। उनकी रकम लाखों में पहुंच गई तो उनके अकाउंट को बंद कर दिया गया।

फिर से अकाउंट को खोलने का झांसा देकर ठगों ने कई बार में 6 लाख 50 हजार रुपये ले लिए। जब रुपये मांगे तो पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।