Birth Certificate Online Apply : घर बैठे कैसे कर सकते हैं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन, यहां है पूरी प्रक्रिया

Birth Certificate Online Apply : आज के समय में बर्थ सर्टिफिकेट यानी जन्म प्रमाण पत्र एक बेहद जरूरी दस्तावेज है इसलिए हर व्यक्ति के पास…

Screenshot 20240405 170209 Chrome

Birth Certificate Online Apply : आज के समय में बर्थ सर्टिफिकेट यानी जन्म प्रमाण पत्र एक बेहद जरूरी दस्तावेज है इसलिए हर व्यक्ति के पास अपना बर्थ सर्टिफिकेट होना जरूरी है। नियमों के अनुसार किसी भी व्यक्ति का सर्टिफिकेट जन्म के 21 दिन के अंदर ही बन जाना चाहिए।

यदि बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बना है तो अब आप ऑनलाइन भी जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं क्योंकि भारत सरकार द्वारा राज्य के आधार पर ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा दी गई है अगर आपने भी अभी तक पर सर्टिफिकेट नहीं बनवाया है तो उसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
जन्म प्रमाण पत्र क्या है (Birth Certificate Kya Hai)
जन्म प्रमाण पत्र वहां दस्तावेज है जिसके आधार पर आप अपने जन्म से जुड़ी जानकारी प्रमाणित करते हैं। इसे आप सरकारी अस्पताल या कार्यालय से ऑफलाइन बनवा सकते हैं लेकिन अब सरकार ने इसे ऑनलाइन बनाने की सुविधा भी दे दी है। आप राज्य के आधार पर जारी किए पोर्टल के माध्यम से बर्थ सर्टिफिकेट अप्लाई कर सकते हैं।

बर्थ सर्टिफिकेट हेतु अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज–

माता-पिता का आधार कार्ड
राशन कार्ड
वोटर आईडी
एड्रेस प्रूफ
ड्राइविंग लाइसेंस
हॉस्पिटल द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
बच्चे के अस्पताल संबंधित सारे दस्तावेज
जन्म के समय की हॉस्पिटल की रसीद

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें

सबसे पहले आपको बर्थ एंड डेथ रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

वेबसाइट में विजिट करने के बाद आपको होम पेज में दिए गए “User Login” के सेक्शन में जाना होगा और General Public Signup पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद अगले पेज में आपको मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करके Sign Up करना होगा।

इतना करने के बाद Place of Occurrence of Birth सेक्शन में अपने राज्य, डिस्ट्रिक्ट आदि की जानकारी दर्ज करनी होगी।

सारी जानकारी सही से दर्ज कर लेने के बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करके रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा।

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको अगले पेज में यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब आपको यूजर लॉगिन के विकल्प पर पुनः क्लिक करके अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।

इतना करने के बाद आपको Birth का ऑप्शन चुनना होगा जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।

इस फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी आपको सही से दर्ज करनी होगी और उसके बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

इतना करने के बाद आपको शुल्क आदि का भुगतान करना होगा और अंत में दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको आपके मोबाइल नंबर में रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा। इसी रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से आप अपना बर्थ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरह आप बर्थ सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, अप्लाई करने के कुछ दिनों के बाद आपको आपका बर्थ सर्टिफिकेट मिल जाएगा।