हानिकारक 7.5 क्वीटंल चायनीज मटर के साथ एक गिरफ्तार

अमित जोशी चम्पावत। भारत नेपाल सीमा के शारदा बैराज से एक व्यक्ति को 7.5 क्विंटल चाइनीज मटर के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की खास…

IMG 20190506 WA0008

अमित जोशी चम्पावत। भारत नेपाल सीमा के शारदा बैराज से एक व्यक्ति को 7.5 क्विंटल चाइनीज मटर के साथ गिरफ्तार किया है। मुखबिर की खास सूचना पर सोमवार को नेपाल से भारत में अवैध तस्करी कर लाई जा रही चाइनीज मटर पिक अप वाहन संख्या यूपी 27 टी 9844 चालक कमरुद्दीन पुत्र करीम बक्श निवासी पीलीभीत से बरामद की गई। कस्टम विभाग ने अभियुक्त तथा बरामद सामान को अपने गिरफ्तर में ले लिया है।