एसएससी का एग्जाम नहीं क्लियर हुआ तो बन गया फर्जी आयकर अधिकारी, देखिए फिर परिवार वालों ने क्या किया

रितेश पिछले कुछ समय से एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहा था लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हो रहा था इसके बाद उसने नकली इनकम टैक्स…

Screenshot 20240405 123208 Chrome

रितेश पिछले कुछ समय से एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहा था लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हो रहा था इसके बाद उसने नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का प्लान किया और 8 महीने बाद उसकी यह पोल खुली।

कानपुर में फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर पकड़ा गया। फर्जी आईडी कार्ड लेकर घूमता हुआ यह शख्स गाड़ी पर नकली नेम प्लेट भी लगाकर घूमता था। फ्रॉड इसका इस लेवल का था कि इसके घर वालों तक को यह बात नहीं पता थी। परिवार ने खुशी के मारे बढ़िया सेलिब्रेशन भी कर डाला था। कुछ महीनो बाद घर पर पुलिस आई तो पता चला कि बेटा केवल आईटी अफसर बनने का नाटक कर रहा था आरोपी का नाम रितेश है। उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है

रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि रितेश पिछले कुछ समय से एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहा था लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हुआ तो उसने फर्जी अफसर बनने का प्लान बनाया।

कैसे खुली पोल?

लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद कानपुर पुलिस ने चेकिंग मे काफी तेजी कर दी है। 3 अप्रैल की शाम को रावतपुर इलाके में काले रंग की गाड़ी दिखी जिस पर भारत सरकार और आयकर आधिकारी लिखा हुआ था। पुलिस ने शख्स से पूछा कि वह इनकम टैक्स में किस पोस्ट पर तैनात है तो उसके पास इसका कोई जवाब नहीं था। इस पर पुलिस ने और सख्ती से पूछताछ की तो जाकर सब सामने आया।

पता चला कि रितेश 8 महीने से फर्जी आयकर अधिकारी बनकर घूम रहा था। उसे अपने घर वालों को भी इस बारे में झूठ बताया। अब इनकम टैक्स में अधिकारी की नौकरी छोटी बात तो है नहीं। खुशी में आकर परिवार ने घर पर पूजा पाठ करवाया। आस-पड़ोस, नाते-रिश्तेदारों को खाना भी खिलाया।

अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसके बैंक अकाउंट भी खंगाले जा रहे है।पिछले साल जून में इस तरह का एक और मामला सामने आया था। आगरा पुलिस ने नकली इनकम टैक्स अफसर बनकर व्यापारियों के यहां रेड मारने वाले सात लोगों को अरेस्ट किया था।