हारे हुए मैच को पंजाब ने 3 विकेट से जीता, शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा बने जीत के नायक

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए, बड़े ही रोमांचक  मुकाबले में मेहमान पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 1 गेंद शेष रहते हुए…

IMG 20240405 WA0004

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए, बड़े ही रोमांचक  मुकाबले में मेहमान पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 1 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट से हरा दिया। पंजाब की जीत के हीरो शशांक सिंह और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने आए आशुतोष शर्मा रहे, दोनों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर गुजरात के जबड़े से मैच छीन लिया।

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान गुजरात टाइटंस की टीम 4 विकेट खोकर 199 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। हैदराबाद की टीम से कप्तान व सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने नाबाद  89 रन बनाए; उन्होंने 48 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के जड़े।

वहीं दूसरे और तीसरे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए, केन विलियमसन 26 और साईं सुदर्शन ने 33 रनों की अच्छी पारी खेली और कप्तान शुभमन का साथ अच्छी साझेदारी की। फिर अंत में पांचवे विकेट के लिए बल्लेबाजी करने आए, राहुल तेवतिया ने कप्तान गिल के साथ 14 गेंद पर नाबाद 35 रनों की साझेदारी की और टीम को 199 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।मुकाबले में तेवतिया ने 8 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 23 रनों की धुआंधार पारी खेली।

इनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (11) मध्यक्रम में उतरे विजय शंकर महज 8 रन बनाकर कैगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए। मुकाबले में पंजाब की तरफ से गेंदबाजी में कैगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 2 विकेट और हरप्रीत बरार और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पंजाब के कप्तान शिखर धवन सिर्फ 1 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने। फिर दूसरे विकेट के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनी बैरस्टो और प्रभ्सिमरन सिंह ने 35 रनों की अच्छी साझेदारी की। लेकिन मुकाबले के छठे और आठवें ओवर में नूर अहमद ने अच्छी  बल्लेबाजी कर रहे दोनों ही बल्लेबाज जॉनी बैरस्टो(22) और प्रभ्सिमरन सिंह(35) को आउट कर पंजाब को संकट में डाल दिया।

इसके अगले ही ओवर( 9वें ओवर) में सेम करन भी सस्ते में निपट नहीं बैठ गए; वह सिर्फ 5 तन बना अज़मतुल्लाह उमरज़ई का शिकार बने। फिर पांचवें विकेट के लिए शशांक सिंह और सिकंदर राजा ने 22 गेंद पर 41 रनों की साझेदारी की और जीत की आस जीवित रखी। लेकिन 13वें ओवर में सिकंदर राजा सिर्फ 15 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने। लेकिन छठे विकेट के लिए शशांक सिंह और जितेश शर्मा ने 19 गेंद पर 39 रन बनाकर पंजाब को मुकाबले में बनाए रखा।

तेजतर्रार बैटिंग कर रहे है जितेश शर्मा(16) को 16वें ओवर में राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। फिर ऐसा लगने लगा कि, गुजरात अब यह मुकाबला अपने मुट्ठी में कर लेंगे लेकिन शशांक सिंह और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे आशुतोष शर्मा ने सभी को गलत साबित कर दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने 22 गेंद पर 43 रन बनाकर मैच को पंजाब के झोली में डाल दिया। मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए, तो शशांक सिंह 29 गेंद पर 210.34 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और 4 छक्के लगाए और नाबाद 61 रनों की पारी खेल गुजरात के जबड़े से मैच निकाल लिया। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया