अब गूगल पर सर्च करने के लिए देने होंगे पैसे, क्या है कंपनी की प्लानिंग देखिए

अब गूगल सर्च करने के लिए यूजर्स से पैसे लेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल अपने जेनेरेटिव सर्च यानी सर्च जेनरेटिव एक्सपेरियंस को पेड करने…

google 102544464

अब गूगल सर्च करने के लिए यूजर्स से पैसे लेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल अपने जेनेरेटिव सर्च यानी सर्च जेनरेटिव एक्सपेरियंस को पेड करने जा रहा है जिसके बाद यूजर्स को एआई रिजल्ट्स के लिए अब पैसे देने होंगे।

एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल अपने एआई सर्च टूल के लिए पैसे लेने पर विचार विमर्श कर रहा है। गूगल ने इस मसले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन तमाम एआई कंपनियां अपने एआई टूल के लिए पैसे ले रही हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि एआई टूल को तैयार करने में कंपनियों के काफी खर्चे हो रहे हैं।रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल का जो आम सर्च है वह हमेशा की तरह फ्री ही रहेगा, लेकिन यदि आप जेनरेटिव AI सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पैसे देने होंगे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल एप को ओपन करते ही कोने में रेड डॉट के साथ एक जार दिखाई देता है। वही जेनरेटिव एआई सर्च है।गूगल की ओर से कहा गया है कि वे एड फ्री सर्च टूल पर काम कर रहे हैं, ताकि यूजर्स को प्रीमियम सर्विसेज दी जा सकें।